जम्मू-कश्मीर के उरी में रविवार को आर्मी बेस कैंप पर हुए आतंकी हमलें में हुई जवानों की मौत से पूरा देश दुखी हैं. ऐसे में बॉलीवुड हस्तियों ने भी अपना दुःख जाहिर किया और जवानों के परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की.
बॉलीवुड किंग शाहरुख़ खान ने ट्वीट कर कहा कि उरी में कायरतापूर्ण हमले के बारे में सुनकर दुख हुआ. हमारे शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए प्रार्थना. और आतंकवादियों को जल्द दंडित किया जाना चाहिए.
Saddened to hear of the cowardly attack in Uri. Prayers for the families of our martyred soldiers. & may the terrorists b punished soon!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 18, 2016
रणदीप हुड्डा ने इस हमले को दुखद बताते हुए कहा कि जब तक वहां हिंसा है तब तक शांति नहीं हो सकती.
This is really sad & an attack on the state.There will never be peace till there is violence 2 achieve it #UriAttack https://t.co/MF3abBGipz
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) September 18, 2016
शेखर कपूर ने उरी की खूबसूरती को याद करते हुए कहा स्वर्ग जल रहा है. कश्मीर में शोक. उरी का खूबसूरत शहर. उरी हमला.
Paradise burning. Heartbreak of Kashmir. Beautiful town of Uri #UriAttack (pic: Google Earth by Yunous Salim Wani) pic.twitter.com/PnbrsbYvby
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) September 18, 2016
रितेश देशमुख ने उरी हमले के शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना, जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपने जिंदगी कुर्बान कर दी.
Deepest condolences to the families of #UriAttack martyrs who laid down their lives fighting for their motherland. ??
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 18, 2016
अदनान सामी ने भी ट्वीट कर शहीदों के प्रियजनों के लिए प्रार्थना की.
Deeply saddened & angered by the mindless #UriAttack . Prayers for the Martyrs & their beloved families.
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) September 18, 2016
नेहा शर्मा ने कहा, उरी में हुए कायरतापूर्ण हमले के बारे में सुनकर दुखी हूं. शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना.
Deeply Saddened to hear of the cowardly attack in Uri. Prayers for the families of our martyred soldiers…
— Neha Sharma (@Officialneha) September 18, 2016
मधुर भंडारकर ने कहा कि उरी पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर दुखी हूं. बहादुर शहीद और उनके परिवारों के प्रति संवेदना.
Saddened to know about the cowardly militant attack at Uri. My salute to the bravehearts martyred and condolences to the families #UriAttack
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) September 18, 2016