यूपी के बरेली में दलित अत्याचार का एक नया मामला सामने आया हैं जिसमे एक नाबालिग को लड़के को प्रेम प्रसंग के चलते पहले तो पीटा गया फिर मजबूरन उसको पेशाबी पिलाया गया.
पुलिस के मुताबिक यह घटना 4 अगस्त को हाफिजगंज पुलिस थाने के अहमदाबाद गांव में पीड़ित नाबालिग जब दवा की दुकान पर जा रहा था, तभी 5 लोगों ने उसे रोक कर कथित तौर पर पहले उसकी पिटाई की और फिर पीड़ित युवक को घसीटते हुए अपने घर के अंदर ले गए. वहां उसे बांधकर कथित तौर पर जबरन पेशाब पिलाया.
बुधवार को पीड़ित के पिता ने स्थानीय SP यमुना प्रसाद से संपर्क कर शिकायत की जिसके बाद SP ने पुलिस को मामले की जांच का आदेश दिया है. हाफिजगंज थाने के प्रभारी धर्मेंद सिंह का कहना है, ‘4 अगस्त को हमने पीड़ित को आरोपियों के घर से बचाया. लड़की के परिवार वालों का आरोप था कि उन्होंने लड़के को अपने घर में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा. उस समय कोई FIR दर्ज नहीं कराई गई और दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया.
सर्कल अधिकारी इंदू प्रभा सिंह ने बताया, ‘गुरुवार को हम उस गांव में गए और मामले की जांच की। हालांकि पीड़ित नाबालिग के शरीर पर चोट के निशान हैं, लेकिन उसे पेशाब पिलाए जाने के आरोप की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है.’ पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है.