प्रियंका चोपड़ा बनीं यूनिसेफ की ग्लोबल गुडविल एंबेसडर

pr

अमेरिकन टीवी कार्यक्रम ‘क्वांटिको’ में नजर आने वाली भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को यूनीसेफ की वैश्विक सद्भावना दूत बनाया गया हैं.

प्रियंका ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “विश्वास नहीं होता कि 10 साल हो गए! अब सभी बच्चों के लिए इस अद्भुत संगठन के साथ वैश्विक सद्भावना दूत के रूप में सेवा का अवसर. यह मेरे लिए सम्मान की बात है.”

pr1

प्रियंका ने अपनी इस खुशी को अपने सोशल साइट इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर यूनिसेफ इवेंट की तस्वीर के साथ शेयर भी किया. जिसमे वह दिग्गज फुटबॉलर डेविड बैकहम, अभिनेता जैकी चैन और बॉबी ब्राउन सहित कई अन्य जाने माने लोगों के साथ नजर आ रही हैं.

प्रियंका ने शानदार मेजबानी के लिए ब्राउन की प्रशंसा की और ‘गोल्डेन ग्लोब्स नॉड फॉर एवरी चाइल्ड’ के लिए बधाई भी दिया. याद रहें कि प्रियंका पिछले 10 सालों से यूनिसेफ की राष्ट्रीय स्तर की गुडविल ऐंबैसडर रह चुकी हैं.

विज्ञापन