एकता कपूर का पॉपुलर टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ 10 साल बाद दुबारा छोटे पर्दे पर वापसी कर रहा है। लेकिन इस बार स्टार कास्ट पूरी तरह बदली होगी। हालांकि इसमें फिर से अनुराग और प्रेरणा की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी।
इस सीरियल का प्रोमो लॉन्च कर दिया गया है। सीरियल में एरिका फर्नांडिस प्रेरणा का रोल करेंगी तो वहीं हिना खान को कोमोलिका का रोल ऑफर किया गया है। फिल्म कैसी ये यारियां के अभिनेता पार्थ समथान (Parth Samthaan) को अनुराग बसु के रोल निभाएंगे।
प्रोमो के लिए एकता कपूर को बधाई मिलना शुरू हो गई है। खुद श्वेता ने प्रोमो आते ही एकता कपूर को बधाई दी और लिखा, एकता नए शो के लिए बधाई, प्रोमो अमेजिंग है। प्रोमो में म्यूजिक से लेकर स्टार कास्ट का अंदाज तक एक जैसा नजर आ रहा है।
The epic saga of love returns. #KasautiiZindagiiKay, Coming Soon only on StarPlus.@ektaravikapoor pic.twitter.com/zzs0UdhZjl
— StarPlus (@StarPlus) July 21, 2018
हिना खान ने पुष्टि की है कि उन्हें इस सीरियल में कोमोलिका की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया था और उन्होंने इस मामले में एकता कपूर से ऑफिशियली मुलाकात की है, लेकिन क्या वह काम करना चाहती हैं या नहीं इसका फैसला अभी होना बाकी है।
The lead Anurag cannot b over thirty playing twenty four na?
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) July 21, 2018
एकता कपूर ने अनुराग बसु के किरदार को लेकर ट्वीट कर कहा है, ’24 के लीड अनुराग का किरदार को 30 से ज्यादा का एक्टर नहीं निभा सकता।’