आमिर खान ने की तुर्की राष्ट्रपति एर्दोगान की पत्नी से मुलाक़ात, सामने आई फोटो

आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए तुर्की में मौजूद है। इस दौरान उन्होने उन्होंने तुर्की की पहली महिला और राष्ट्रपति तय्येब रज्जब एर्दोगान की पत्नी एमीन एर्दोगान (Emine Erdogan) से मुलाकात की।

आमिर खान की ये मुलाक़ात इस्तांबुल में ह्यूबर मेंशन के राष्ट्रपति निवास पर हुई।बता दें कि आमिर खान ने मुलाक़ात का अनुरोध किया था। इस दौरान उन्होने खान एर्दोगन को सामाजिक दायित्व परियोजनाओं के बारे में सूचित किया। जिसमें वॉटर फाउंडेशन भी शामिल है, जिसे उन्होंने और उनकी पत्नी ने भारत में सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पानी पहुंचाने के लिए स्थापित किया।

खान ने कहा कि पहली महिला बहुत महत्वपूर्ण सामाजिक परियोजनाएं चला रही है और मानवीय सहायता गतिविधियों का अनुसरण कर रही है, और उन्होंने अपनी फिल्मों में सामाजिक समस्याओं के साहसी संचालन के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी तुर्की में बहुत कम समय के लिए रहती थी, जिससे उन्हें तुर्क के साथ घनिष्ठ सामंजस्य स्थापित करना पड़ा।

View this post on Instagram

Aamir Khan’la 12-15 saat setinde vakit geçirdim ve karekteri sebebiyle kimseyi kırmaz bunu gördüm ve fotoğraf çekilir. Lütfen sosyal mesafenizi koruyun kendinizide onuda tehlikeye atmayın. Maskenizi takın sakin olun. Size söz veriyorum sizi kırmayacak ve fotoğraf çekilecektir ?? Bu gidişle Aamir Khan’ın nerde olduğunu paylaşmaya son vermeyi düşünüyorum özellikle Adana ve İstanbula gelişini… Yorumlarınızı bekliyorum?? #KatrinaKaif #kareenakapoor #sanyamalhotra #followforfollow #aamirkhan #anushkasharma #bollywood #ranveersingh #imrankhan #dishapatani #parineetichopra #varundhawan #shahidkapoor #sonamkapoor #salmankhan #shahrukhkhan #sidharthmalhotra #aliaabhatt #keşfet #followme #bollywood #india #mumbai #kiranrao #ranbirkapoor #amitabhbachchan #KatrinaKaif #kareenakapoor #sanyamalhotra #followforfollow #anushkasharma #bollywood #ranveersingh #imrankhan #dishapatani #parineetichopra #varundhawan #shahidkapoor #sonamkapoor #salmankhan #shahrukhkhan #sidharthmalhotra

A post shared by İaamir khan Fan Page (@aamirkhanni) on

उन्होने कहा, दोनों समुदायों में बहुत समानताएं हैं। चर्चा ने भारत और तुर्की में सामान्य परिवार संरचना पर ध्यान आकर्षित किया। दोनों देशों की खाद्य संस्कृति और हस्तशिल्प की समृद्ध ऐतिहासिक बनावट भी बातचीत के विषयों में से थी। खान ने अपनी मुस्लिम मां के प्रभाव में सिनेमा में आने की यादों को साझा किया।

विज्ञापन