दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बनी फिल्म ‘एन इनसिग्निफिकेंट मैन’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में केजरीवाल के सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर राजनेता बनने तक का सफ़र दिखाया गया है.
इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण विनय शुक्ला और खुशबू रांका ने किया है. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत अरविंद केजरीवाल से होती है, जो शुरुआत में अपना नाम बता रहे हैं. ट्रेलर में अरविंद के जिंदगी से जुड़ी कई सारी रियल लाइफ वीडियोज का प्रयोग किया गया है.
ट्रेलर में अरविंद केजरीवाल के साथ, योगेन्द्र यादव और शीला दीक्षित भी नजर आ रही हैं. ट्रेलर के पहले हिस्से में पार्टी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों, केजरीवाल पर स्याही फेंकने जैसे कई किस्से दिखाए गए हैं.
ये फिल्म भारत में 17 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म के निर्देशक विनय शुक्ला ने कहा कि यह एक नॉन फिक्शनल पोलीटिकल फिल्म है, जो सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर राजनेता बने अरविंद केजरीवाल के भारतीय राजनीतिक की कहानी को दिखाती है.