बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अभी फिल्म पद्मावती के बारे में बात करने की स्थिति में नहीं है.
‘बाजीराव मस्तानी‘, की सफलता से उत्साहित संजय लीला भंसाली एक और पीरियड ड्रामा फिल्म के लिए तैयार हैं.
भंसाली की अगली फिल्म खिलजी वंश के दूसरे शासक अलाउद्दीन खिलजी और मेवाड़ की रानी पद्मावती के प्रति उसके जुनूनी प्रेम की गाथा का बखान करेगी.
रानी पद्मावती अपनी सुन्दरता, बुद्धि और साहस के लिए प्रसिद्ध थी. कहा जा रहा था कि भंसाली की ‘पद्मावती’ में रणवीर सिंह, अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाते नजर आयेंगे. वही दीपिका पद्मावती का किरदार निभाने जा रही है. एक महत्वपूर्ण भूमिका में शाहिद कपूर भी नजर आ सकते हैं.
अब चर्चा है कि रणवीर इस फिल्म से अलग हो गए हैं. वे दो हीरो की फिल्म करने के लिए तैयार नहीं हैं. रणवीर अपने किरदार का नरेशन मांगने लगे, जिसकी वजह से भंसाली के ईगो को चोट पहुंची, और उन्होंने रणवीर का रिप्लेसमेंट तलाशना शुरू कर दिया.