‘टाइगर जिंदा है’ सलमान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म हुई साबित

tiger jinda hai with 600 crores salmans career proved to be the biggest movie

tiger jinda hai with 600 crores salmans career proved to be the biggest movie

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है, खान की फिल्म ने 322 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म सलमान के करिअर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. सलमान खान की यह तीसरी फिल्म है जिसने 300 करोड़ से अधिक की कमाई की है. इससे पूर्व सलमान की ‘सुल्तान’ और ‘बजरंगी भाईजान’ भी बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी हैं.

salman

वर्ष 2016 में प्रदर्शित फिल्म ‘सुल्तान’ अब तक सलमान के करियर की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 320 करोड़ की कमाई की थी. टॉप- 6 में ‘टाइगर जिंदा है’ चौथे नंबर पर है. ये अब तक ‘बाहुबली 2 (हिंदी वर्जन)’, आमिर खान की दो फिल्में ‘दंगल’ और ‘पीके’ से पीछे है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ल्डलाइड बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म जल्द ही 600 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली है. फिल्म में सलमान ने रॉ एजेंट टाइगर की भूमिका निभाई है. जबकि कैटरीना कैफ ने आइएसआई जेंट जोया की भूमिका निभाई है.

विज्ञापन