अभी-अभी सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है ने बॉक्स आॅफिस पर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिये हैं और इसकी कमाई 150 करोड़ को पार कर चुकी है. वहीँ सलमान अब अपनी अगली फिल्म रेस 3 की शूटिंग तो शुरू कर ही चुके हैं. सलमान खान आज 52 साल के हो गये है. टाइगर के बर्थडे पर पूरे बॉलीवुड ने उन्हें जन्मदिन की मुबारक बात देते हुए वह सलमान के साथ पार्टी करते नज़र आ रहे है.
सलमान के बर्थडे पर ग्रैंड पार्टी की जारी है. बॉलीवुड का हर सेलेब्रिटी ने उनका बर्थडे बड़े धूमधाम से मना रहा है क्यूंकि टाइगर जिंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक के सभी रिकार्ड्स तोड़ किया है इसलिए सलमान के लिए इस बर्थडे पर ग्रैंड पार्टी तो बनती है.
आये जानते है इंडस्ट्री के कौन-कौन से सितारों ने भाईजान के बर्थडे पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएँ दी है. चलिए अब नज़र डालते है उन सितरों पर जिन्होंने सलमान को बर्थडे विशिसेज़ देकर उन्हें खुश किया है.
इंटरनेशनल रेसलर संग्राम सिंह ने सलमान को बर्थडे की शुभकामनाए देते हुए ट्वीट किया है- विश यू अ वैरी हैप्पी बर्थडे भाई.
Wis a vry happy birthday @BeingSalmanKhan Bhai,pray 2God gives U all Happiness wid gud Health.U r truly inspiration#HappyBirthdaySalmanKhan pic.twitter.com/WMuhY1SGux
— SANGRAM U SINGH (@Sangram_Sanjeet) December 27, 2017
वहीँ UTV मोशन पिकचर्ज़ ने सलमान के बर्थडे पर ट्वीट कर उन्हें बढाई दी और कहा, ” वो जीना भी क्या जीना जिसमें सलमान खान ना हों”
“Woh jeena bhi koi jeena hai jis mein Salman Khan na ho?”
Happy Birthday Bhai aka @BeingSalmanKhan #HappyBirthdaySalmanKhan
— UTV Motion Pictures (@utvfilms) December 27, 2017
वहीँ टेलीविज़न एक्ट्रेस किश्वर राय ने सलमान को उनके बर्थडे पर देर सारी बढाई दी.
Salman Sir wish u a very happy birthday ,God bless u always ??.. thank u for teaching me so much in life, will always cherish those memories.. love u sir ❤️ @BeingSalmanKhan
— Kishwer M Rai (@KishwerM) December 27, 2017
अली अब्बास ज़फर ने भाईजान को मेकिंग ऑफ टाइगर वेर्सिस वोलव्स विडियो शेयर कर के उन्हें बर्थडे की शुभकामनाए दी.
Have a look , what went behind #wolfchase @BeingSalmanKhan #KatrinaKaif @TigerZindaHai https://t.co/fsS7nnf32P
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) December 26, 2017
वैसे सलमान खान अपनी अपकमिंग मूवी रेस 3 की शूटिंग कर रहे है, रेस 3 की पूरी टीम ने बर्थडे सेट पर ही सेलेब्रेट किया.
Have a look , what went behind #wolfchase @BeingSalmanKhan #KatrinaKaif @TigerZindaHai https://t.co/fsS7nnf32P
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) December 26, 2017
आरजे, वीजे सलील आचार्य ने सलमान के बर्थडे पर ट्वीट करके उन्हें बढाई दी.
Have a look , what went behind #wolfchase @BeingSalmanKhan #KatrinaKaif @TigerZindaHai https://t.co/fsS7nnf32P
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) December 26, 2017
वहीँ सलमान के फेनस के लिए भी यह दुगनी ख़ुशी का मौका है. फेनस ने सलमान के लिए कई सारे सरप्रिज़ेज़ भी प्लान किये है. एक फेन का कहना है की ” दिल हो सलमान खान जैसा, वरना न ही हो.”