गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने तीन तलाक पर तुरंत प्रतिबंध की मांग करते हुए कहा कि किसी भी सभ्य समाज में तीन तलाक पर तुरंत प्रतिबंध लगना चाहिए.
आजतक के एक कार्यक्रम में उन्होंने वह इस विषय पर वर्षों से बात करते रहे हैं. किसी भी सभ्य समाज में तीन तलाक पर तुरंत प्रतिबंध लगना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने यूनिफार्म सिविल कोड पर कहा कि यूनिफार्म सिविल कोड को पर्याप्त चर्चा के बाद ही लागू किया जाए.
उन्होंने कहा, जहां तक यूनिफार्म सिविल कोड का सवाल है, मैं यकीन से नहीं कह सकता कि इतने बड़े देश में यह कैसे संभव होगा. उन्होंने कहा, भारत बहुत सारी परंपराओं, संस्कृतियों और उप संस्कृतियों वाला देश है. इन सबको एक कानून के तहत लाना बहुत ही मुश्किल लक्ष्य है. सरकार को सिविल कोड का एक मसौदा बनाना चाहिए और उसे इंटरनेट पर जारी कर देना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि मसौदा जारी कर देने के बाद ही इस पर चर्चा संभव हो पाएगी. उन्होंने कहा, इस पर एक साल तक चर्चा होनी चाहिए. अगर कोई विसंगति रह जाती है तो संविधान को बहाल रखना चाहिए. और इस बारे में कोई संशय नहीं होना चाहिए.