मुंबई,लंबे समय से बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोगा मनवा रहे जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी अब फिल्मों में अपना दम दिखाने आ रही हैं।
इस समय बॉलीवुड में किस्मत आजमाने की तैयारी में लगी नई हीरोइनों के लिए ये बात परेशानी का सबब हो सकती है। बॉलीवुड को जल्दी ही एक और हीरोइन मिलने जा रही है।
जावेद जाफरी की बेटी अलावियां की जो तस्वीरें सामने आई हैं। उनमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। अलाविया के फिल्मों में आने को लेकर कई बार चर्चा होती रही है। हालांकि इसको लकेर जावेद या अलाविया ने अभी कुछ साफ नहीं किया है। लेकिन कई चीजें उनके फिल्मों में आने की ओर इशारा करती हैं।
अलाविया रणवीर सिंह की बड़ी फैन हैं। वो अक्सर फिल्मों के सेट पर रणवीर से मिलने पहुंच जाती हैं।
अलाविया श्रीदेवी की बेटी जाह्न्वी की बेहद अच्छी दोस्त है। दोनों अक्सर साथ में दिखती हैं।
अलाविया इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं। वो अक्सर अपने फोटो शेयर करती रहती हैं।
अलाविया की ये फोटो देखकर आप भी ये कहेंगे कि वो तो हीरोइन ही दिखती हैं।
अपनी दोस्त के साथ अलाविया।
साभार अमर उजाला
विज्ञापन