मेरे बच्चों का फिलहाल फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं: जूही चावला

juhi

juhi

बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला का कहना है कि उनके बच्चों का अभी फिल्मों में आने का कोई विचार नहीं है।

जूही का कहना है कि वो अभी अपने बच्चों के बॉलीवुड में आने को लेकर कुछ भी नहीं सोच रही हैं। लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा है कि, अगर उनके बच्चे बॉलीवुड में जाने की बात सोचते हैं तो वो खुद उत्साहित होंगी।

ध्यान रहे बॉलीवुड में इन दिनों स्टारडॉटर्स और स्टारसंस के डेब्यू की खूब चर्चा है। लेकिन जूही चावला बेटे अर्जून और बेटी जाह्नवी को बॉलीवुड में आने को लेकर अब तक कोई खबर सामने नहीं आई है।

इस बारें में जूही ने बताया कि, जाह्नवी का ध्यान पढ़ाई पर ज्यादा है। वो बुद्विमान, मेहनती और काम पर ध्यान देने वाली लडकी हैं। उन्होंने सर्टिफिकेट आईजीसीएसई परीक्षा 2017 में टॉप किया है।

जूही ने अर्जून के बारे में बताया कि, अर्जून ऑल-राउंडर है। अर्जून अपने आपको व्यक्त कर सकता है और वो हर काम को कर सकता है। पर मुझे लगता है कि वो शर्माता भी है। अगर मेरे बच्चे बॉलीवुड ज्वाइन करते हैं तो मैं उत्साहित होंगी। लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो बॉलीवुड के बारे में सोच रहे होंगे।

विज्ञापन