गुजरात के उना में कथित गौहत्या के नाम पर की गई दलित युवकों की पिटाई के बाद मरे हुए जानवरों के शवों को उठाने का बहिष्कार कर रहें दलितों ने अब बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को निशाने पर लिया हैं.
मंगलवार को गुजरात टूरिज्म के ब्रांड अंबेसडर अमिताभ बच्चन को ‘बदबू गुजरात की’ टैगलाइन के साथ 1,100 पोस्टकार्ड भेजे गए हैं.
गौरतलब रहें कि अमिताभ बच्चन द्वारा गुजरात टूरिज्म के लिए किये गए विज्ञापन में उनकी एक टैग लाइन ‘खुशबू गुजरात की’ इस्तेमाल किया हैं. दलितों ने विरोधस्वरुप इसका विलोम का इस्तेमाल किया हैं.
‘उना दलित अत्याचार लड़त समिति’ के संयोजक जिग्नेश मेवानी ने दावा किया कि सैकड़ों गायों के कंकाल राज्य में सड़ रहे हैं और दलित चाहते हैं कि बच्चन आएं और गुजरात की बदबू का आनंद लें.
विज्ञापन