बलात्कारियों से निपटने का एकमात्र तरीका, बना देना चाहिए नपुंसक: मीरा जैसमिन

meer

दक्षिण भारतीय अभिनेत्री मीरा जैसमिन ने देश में बलात्कार की घटनाओं को लेकर कहा कि महिलाओं पर यौन हमला करने वाले शख्स को नपुंसक बना देना चाहिए. ताकि उनकी किसी महिला को हाथ लगाने की भी हिम्मत न हो सके.

हाल ही में पेरूमबावूर में कथित रूप से बलात्कार के बाद हत्या की शिकार हुई एक दलित लड़की की मां के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि देश का मौजूदा कानून ऐसे अपराधों के निपटने के लिए काफी नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि जो महिलाओं पर यौन हमला करता है, उसे दर्दनाक सजा मिलनी चाहिए तभी वह बलात्कार के दर्द को समझ सकता है.

उन्होंने आगे कहा कि नपुंसक बनाना ही यौन हमलों को रोकने का एकमात्रा रास्ता है. जब इस तरह के लोगों को दर्दनाक सजा दी जाएगी तो कोई भी शख्स किसी महिला की छूने की हिम्मत नहीं कर सकेगा.

याद रहें कि मीरा जैसमिन की आने वाली फिल्म इसी मुद्दे पर आधरित हैं जिसमे वे एक पुलिस ऑफिसर का रोल अदा कर रही हैं.

विज्ञापन