500-1000 के नोट बंद होने पर बॉलीवुड ने कहा – काले धन पर पीएम मोदी की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’

1000

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कल रात को अचानक 500-1000 के नोट को अवैध करने की घोषणा करने के बाद बॉलीवुड में पीएम मोदी का ये फैसला काफी चर्चा में रहा. बॉलीवुड अभिनेतोंओं ने पीएम मोदी के इस फैसले की काफी तारीफ़ की.

सुपरस्टार रजनीकांत ने पीएम मोदी को सलाम करते हुए कहा कि यह भारत का नया जन्म हैं.

वहीँ बिग बी ने इस फैसले को ‘पिंक’ इफेक्ट बताते हुए जारी होने वाले 2000 रु के नोट को पिंक इफेक्ट से जोड़ा हैं.

भाजपा सांसद परेश रावल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आज रात जिस घर की लाइट जलती हुइ दिखे समझलो नोटो की गिनति चल रही हे. उन्होंने आगे कहा, क्या भारत में कोई अमेरिकी चुनाव के बारे में जाने की ख्वाहिश रखता है.

ऋषि कपूर ने भी पीएम मोदी को मुबारकबाद देते हुए कहा कि बॉल स्टेडियम से बाहर हो गई है.

अनुपम खेर ने पीएम के इस फैसले को सौ सुनार की एक लौहार की बताया.

वहीँ KRK ने इस पीएम मोदी का पहला सही फैसला बताते हुए ब्लैकमनी पर सर्जिकल स्ट्राइक बताया.

विज्ञापन