बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान कुर्बानी पर दिए गए विवादित बयान पर शुरू हुए विवाद को ख़त्म नहीं करना चाहते हैं. अब इरफ़ान ने मुस्लिम धार्मिक गुरुओं की पने काम पर ध्यान देने की नसीहत को नजरअंदाज करते हुए शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली.
उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि ‘मैं धर्मगुरुओं से नहीं डरता। खुदा का शुक्र है कि मैं ऐसे देश में नहीं रहता, जहां धार्मिक ठेकेदारों का राज चलता हो। प्लीज भाइयों, जो मेरे बयान से दुखी हैं, या तो वो आत्म विश्लेषण के लिए तैयार नहीं हैं या नतीजे पर पहुंचने की जल्दी में हैं’
हाल ही में अपनी फिल्म ‘मदारी’ के प्रचार के लिए जयपुर आए इरफान ने बकरों की कुर्बानी पर सवाल उठाया था जिसके बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने उनकी आलोचना की थी.
विज्ञापन