चंडीगढ़ में बोले सनी, क्यों बनाई ‘घायल वन्स अगेन’?

Sunny said in Chandigarh, why created 'wounded Once Again?

युवा पीढ़ी को जोड़ेगी फिल्म अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’। शनिवार को चंडीगढ़ आए सनी ने बताया कि इस फिल्म से युवा पीढ़ी अपने आप को जोड़ पाएगी। इस फिल्म के निर्देशक और लेखक दोनों सनी हैं।

सनी देओल का कहना है कि उन्होंने घायल वन्स अगेन इसलिए बनाई, क्योंकि वह उस तरह की फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते थे जैसी फिल्में उन्होंने पहले की हैं।

उनकी बेताब (रोमांटिक), अर्जुन पंडित (एक्शन ड्रामा) आई और वे अपने साथ बॉलीवुड में एक नयी फिल्म विधा लेकर आई, इसलिए सनी इस तरह की फिल्मों में विश्वास करते हैं।

उन्होंने बताया कि वह पिछले कुछ सालों में खुद को दिशाहीन महसूस करने लगे थे और फिर सोचा कि उन्हें अपनी फिल्में की उसी विधा में वापसी करनी चाहिए जिसमें उन्हें विश्वास है। घायल वन्स अगेन 1990 में आई सनी और मीनाक्षी शेषाद्री अभिनीत सुपरहिट फिल्म घायल का सीक्वल है।

साभार अमर उजाला

विज्ञापन