नोटबंदी से जहाँ एक तरफ देश जूझ रहा है वही युवाओं के लैपटॉप में एक ख़ास जगह पाने वाली सनी लियोनी ने 500 और हजार के नोट से जूझ रही जनता को एक खुला ऑफर दिया है. अभिनेत्री सनी लियोनी ने नोटों की तंगी से जूझ रहे लोगों को एक ऑफर दिया है. इस ऑफर में लोगों को 500 और 1000 रुपए के नोटों की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
वैसे आपको बताते चले की अभी तक बॉलीवुड के सभी बड़े सितारों, सलमान, शाहरुख़ और आमिर खान ने मोदी सरकार के इस कदम का भरपूर स्वागत किया है.
दरअसल, सनी लियोनी ने हाल ही में परफ्यूम की अपनी एक ब्रांड ‘लस्ट बॉय सनी लियोनी’ लॉन्च की है. ‘लस्ट बॉय सनी लियोनी’ वेरिफाइड टि्वटर हैंडल से सनी के तस्वीर के साथ एक ट्वीट किया गया है जिसे सनी लियोनी ने अपने टि्वटर हैंडल से रीट्वीट किया है.
Now purchase @LustbySunny without 500 or 1000 notes!! Click on https://t.co/XXHIgxWuFl to get @SunnyLeone in your home without any fuss!! pic.twitter.com/xMFp4CjIeN
— Lust by Sunny Leone (@LustbySunny) 9 नवंबर 2016
‘लस्ट बॉय सनी लियोनी’ के वेरिफाइड टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया कि अब आप बिना 500 और 1000 नोट के भी ‘लस्ट बॉय सनी लियोनी’ परफ्यूम ऑर्डर कर सकते हैं वो भी बगैर किसी गड़बड़ी के. बता दें कि ‘लस्ट बॉय सनी लियोनी’ टि्वटर हैंडल पर बताया गया है कि परफ्यूम का यह ब्रांड सनी का अपना ब्रांड है.