बॉलीवुड अभिनेत्री ने एक बार फिर से प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को पछाड़ते हुए गूगल पर लोकप्रियता के मामले में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर से पीछे छोड़ दिया हैं. सनी लियोनी, इन्टरनेट पर सर्च की जाने वाली नामी पर्सनालिटीज की लिस्ट में लगातार पांचवे साल भी पहले नंबर पर हैं
याहू इंडिया की तरफ से साल 2016 में सबसे ज़्यादा सर्च किये गए लोगों के आधार पर बनी सूचीके अनुसार, इन्टरनेट सर्च में सनी लियोनी को लगातार पांचवे साल भी सबसे ज्यादा लोगों ने सर्च किया है. वहीँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दूसरे स्थान पर रहे जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल तीसरे स्थान मिला.
Hey Thanks @Yahoo for the great news !!! YAAAHOOOOOOOOOOO 😉 xo…. Keep searching… Love ya all 😉
— Sunny Leone (@SunnyLeone) December 2, 2016
बॉलीवुड एक्टर्स के आधार पर सलमान खान को पहला स्थान मिला हैं हालांकि ओवरऑल लिस्ट में सलमान खान का चौथा नंबर आया हैं. इस लिस्ट में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सबको पछाड़ते हुए दूसरा और ओवरऑल लिस्ट के आधार पर पांचवा स्थान पाया हैं.
हालांकि अमिताभ बच्चन , शाहरुख़ खान , आमिर खान और अक्षय कुमार क्रमशः बाद में नंबरों के साथ कपिल शर्मा के साथ ही हैं.