मुंबई,पिछली जिंदगी को लेकर हो रहे सवालों से सनी लियोनी खीझ गई हैं। अब उन्होंने इंटरव्यू के दौरान गार्ड रखने का फैसला किया जो पत्रकार के गलत सवाल पर बवाल कर देंगे।
विवादास्पद इंटरव्यू के बाद सनी लियोनी, उनके पति और टीम मीडिया से खतरा महसूस करने लगे हैं। परिणाम यह है कि उन्होंने सनी के सुरक्षा गार्डों को बीच मीडिया इंटरव्यू में कमरे में मौजूद रखने का फैसला किया है ताकि कोई पोर्न स्टार से निजी सवाल न करे।
पिछले दिनों सनी लियोनी के टीवी इंटरव्यू के बाद उनकी टीम ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। उनके हर इंटरव्यू में अब बाउंसरनुमा हट्टे-कट्टे गार्ड मौजूद रहेंगे। पत्रकारों को सनी से बॉडी बिल्डर टाइप सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में इंटरव्यू करना होगा।
शुक्रवार को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगीं सनी ने बीते सप्ताहांत दिल्ली में जब मीडिया के लोगों को इंटरव्यू दिए तो उनके साथ गार्ड कमरे में मौजूद थे। ये सनी के निजी सुरक्षा गार्ड हैं।
खास बात यह है कि इन हट्टे-कट्ट गार्ड्स ने पत्रकारों को निर्देश भी दिए वे सनी से आने वाली फिल्म के अलावा किसी और मुद्दे पर बात न करें। उनका इशारा साफ था कि सनी से टीवी इंटरव्यू को लेकर या किसी तरह का निजी सवाल न किया जाए। अगर किसी पत्रकार ने बात करने की कोशिश भी की तो उसे रोक दिया गया।
रोचक बात यह है कि विवादास्पद टीवी इंटरव्यू ने सनी को अचानक नई लोकप्रियता दिलाई है और बॉलीवुड के लोगों में उनके प्रति सहानुभूति पैदा कर दी है।
मीडिया हमेशा इस बात का विरोध करता रहा है, लेकिन इन लोगों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है। सनी के करीबी एक सूत्र ने बताया कि वास्तव में सुरक्षा एजेंसियां इन ऐक्टरों को डरा कर अपना उल्लू सीधा करती हैं कि उनके साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है। जबकि कभी-कभी ऐक्टर इसे अपनी प्रतिष्ठा और प्रभाव से जोड़ कर देखने लगते हैं।