सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की बॉलीवुड में एंट्री को लेकर चर्चा का माहोल गर्म था. अहान को जब से सलमान खान के साथ देखा गया ये बात तो पक्की हो गई थी कि अहान की बॉलीवुड में जल्द ही एंट्री होने वाली हैं. लेकिन ऐसे में कयास लगाया जा रहा था कि सलमान ही उन्हें फिल्मों में ब्रेक देंगे.
इस बारें में सुनील ने कहा भी था कि सलमान, अहान को लॉन्च करने का प्लान कर रहे हैं. लेकिन इसमें एक-दो साल का समय लगेगा. अहान डांस, एक्टिंग सबकी ट्रेनिंग ले रहे हैं. वो दुनिया भर में घूम कर बहुत सी चीजें सीख रहा है.
लेकिन अब करण जौहर ने ट्वीट कर इस न्यूज को कंफर्म कर दिया है कि अहान जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करेंगे. लेकिन अहान को करण जौहर भी अपनी फिल्म में लॉन्च नहीं कर रहे. उन्हें साजिद नाडियाडवाला ही अपनी फिल्म में ब्रेक देंगे.
In full on training mode….a star in the waiting…..INTRODUCING #AHANSHETTY …congratulations to Sajid Nadiadwala…@SunielVShetty pic.twitter.com/dX12hqaLhW
— Karan Johar (@karanjohar) November 28, 2016
इस साल की शुरुआत में खबरें आ रही थीं कि साजिद नाडियाडवाला 2017 के मध्य में अहान को एक्शन-रोमांस फिल्म में लॉन्च करेंगे.