सुनील शेट्टी के बेटे की होने वाली हैं बॉलीवुड में एंट्री, करण जौहर ने किया कंफर्म

ahan

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की बॉलीवुड में एंट्री को लेकर चर्चा का माहोल गर्म था. अहान को जब से सलमान खान के साथ देखा गया ये बात तो पक्की हो गई थी कि अहान की बॉलीवुड में जल्द ही एंट्री होने वाली हैं. लेकिन ऐसे में कयास लगाया जा रहा था कि सलमान ही उन्हें फिल्मों में ब्रेक देंगे.

इस बारें में सुनील ने कहा भी था कि सलमान, अहान को लॉन्च करने का प्लान कर रहे हैं. लेकिन इसमें एक-दो साल का समय लगेगा. अहान डांस, एक्टिंग सबकी ट्रेनिंग ले रहे हैं. वो दुनिया भर में घूम कर बहुत सी चीजें सीख रहा है.

लेकिन अब करण जौहर ने ट्वीट कर इस न्यूज को कंफर्म कर दिया है कि अहान जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करेंगे. लेकिन अहान को करण जौहर भी अपनी फिल्म में लॉन्च नहीं कर रहे. उन्हें साजिद नाडियाडवाला ही अपनी फिल्म में ब्रेक देंगे.

इस साल की शुरुआत में खबरें आ रही थीं कि साजिद नाडियाडवाला 2017 के मध्य में अहान को एक्शन-रोमांस फिल्म में लॉन्च करेंगे.

विज्ञापन