अचानक श्रद्धा कपूर से मिलने पहुंची अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम की फॅमिली

shradha

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर से मिलने के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का परिवार अचानक मिलने पहुँच गया. दरअसल श्रद्धा दाऊद पर बन रही फिल्म में उसकी बहन हसीना का किरदार निभा रही हैं. इसी के चलते दाऊद की फॅमिली ने श्रद्धा से मुलाक़ात की हैं.

हसीना पर बन रही इस फिल्म की खबर मिलने के बाद दाऊद का परिवार बिना बताए सेट पर पहुंच गया. दाऊद की बहन हसीना पारकर के तीन बच्चे अलिशा, उमेरिया और खुशियान के साथ हसीना के भाई समीर अंतुले ने श्रद्धा से मुलाक़ात की.

फिल्स के सेट पर पहुंचे कर उन्होंने फिल्म की शूटिंग देंखी. जिसे देखकर वो लोग काफी खुश हुए और श्रद्धा को कई गिफ्ट भी दिए.

गौरतलब है कि अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में श्रद्धा हसीना पारकर का किरदार निभा रही हैं. हसीना के पति का किरदार अंकुर भाटिया निभा रहे हैं. उन्हें भी दाऊद के परिवारवालों ने अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें दिखाईं.

विज्ञापन