अभिनेता नसीरुद्दीन शाह पर अब गीतकार जावेद अख्तर अभिनेता राजेश खन्ना के खिलाफ बयान देने पर भड़क गए हैं. नसीरुद्दीन शाह ने हाल में कहा था कि 1970 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों के औसत दर्जे का होने के लिए राजेश खन्ना जिम्मेदार हैं.
अट्टा गलाटा की तरफ से आयोजित पहले बंगलुरू कविता उत्सव में हिस्सा लेने आए अख्तर ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह को सफल लोगों पसंद नहीं. जावेद अख्तर इतने में ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि नसीरुद्दीन शाह कभी भी सफल लोगों की प्रशंसा नहीं करते हैं. ऐसा करते मैंने उन्हें कभी नहीं देखा है. जावेद अख्तर ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह कभी दिलीप कुमार की आलोचना करते हैं तो कभी अमिताभ बच्चन की.
इससे पहले राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना ने भी कहा था कि शाह को ऐसे किसी व्यक्ति की अालोचना नहीं करनी चाहिए जो मर चुका है, और खुद का बचाव नहीं कर सकता.
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का 2012 में 69 साल की उम्र में निधन हो गया था. उन्होंने बहारों के सपने, आराधना, हाथी मेरे साथी, अमर प्रेम और आप की कसम जैसी फिल्मों में काम किया था.