कभी रिलीज न हो सकी शाहरुख़ की 25 साल पुरानी फिल्म, अब मुंबई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी

shahr

शाहरुख के करियर के शुरूआती दिनों की एक ऐसी भी फिल्म हैं जो आज तक रिलीज न हो पाई हैं. वह अब देखने को मिलेंगी.

दरअसल बॉलीवुड ‘किंग’ ने निर्देशक मणी कौल के साथ एक फिल्म में काम किया था जिसका नाम था ‘अहमक’. लेकिन कसीस कारणों से यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी. लेकिन अब ये फिल्म 18वें मामी फिल्म फेस्टिवल में देखने को मिलेंगी.

शाहरुख ने अपने ट्वीटर अकांउट पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए अपने फेन से इस फिल्म को देखने की अपील की है. यह फिल्म 20 से 27 अक्टूबर तक दिखाई जाएगी.

रशियन उपन्यासकार फ्योदोर दोस्तोयेव्स्की के प्रसिद्ध नॉवेल ‘द इडियट’ पर भारतीय फिल्मकार मणि कौल ने ‘अहमक’ नाम से फिल्म बनाई थी. इसमें शाहरुख खान और मीता वशिष्ठ मुख्य भूमिका में थे. ये फिल्म सबसे पहले 1991 में दूरदर्शन पर ‘इडियट’ नाम से मिनी सीरीज के रूप में 4 कड़ियों में प्रदर्शित हुई. इसके बाद इसकी स्क्रीनिंग 1992 में न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में हुई. लेकिन ये कभी भी सिनेमाघरों में कमर्शियली रिलीज नहीं हो सकी.

विज्ञापन