श्रीदेवी के अंतिम संस्कार में हंसती द‍िखीं जैकलीन, भड़क उठे ट्विटर पर फैंस

jack

jack

नई द‍िल्‍ली : बुधवार को पूरी फ‍िल्‍म इंडस्‍ट्री श्रीदेवी को गम के साथ अंतिम विदाई दे रही थी. लेकिन इस मौके पर भी जैकलीन फर्नांडीज हंसती हुई नजर आई.

जैकलीन को इस इंडस्ट्री में करीब 10 साल हो गए हैं. लेकिन उन्होंने अब भी भारतीय परंपराओं का सम्मान करना नहीं सिखा. जैकलीन की इस हरकत से श्रीदेवी के फैंस भड़क उठे है. सोशल मीडिया पर जैकलीन को इस सबंध में खरी-खरी सुनने को मिल रही है.

गौरतलब है कि, इससे पहले श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंची थीं। इस वक्त सभी की आंखें नम नजर आईं. इनमें अजय देवगन, काजोल, जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, श्वेता नंदा, जॉन अब्राहम, सारा अली खान समेत अन्य कई लोग पहुंचे.

https://twitter.com/GODDESash/status/968851323620700160

https://twitter.com/trevias_azuis/status/968750084849635328

विज्ञापन