क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल (ICC) ने नाबालिग से बलात्कार के मामले में दोषी करार दिए गए हिन्दू धर्मगुरु आसाराम के मामले में एक ट्वीट को रिट्वीट कर हंगामा मचा दिया है.
आईसीसी अपने ऑफिशियल अकाउंट से प्रधानमंत्री मोदी और आसाराम का एक पुराना वीडियो शेयर किया. साथ ही ट्वीट में लिखा कि ‘नारायण नारायण’. हालाँकि इस ट्वीट को बाद में वापस ले लिया गया. लेकिन तब तक लोग इसके स्क्रीन शॉट्स ले चुके थे.
गलती का एहसास होने पर आईसीसी ने माफी मांगते हुए लिखा…’आईसीसी के अकाउंट पर इस तरह के नॉन क्रिकेटिंग ट्वीट के आने से हम बहुत निराश हैं. इस मामले में हम माफी चाहते हैं. ये बहुत कम समय के लिए था. इसके लिए हम जांच करेंगे कि ये सब हुआ कैसे.’
ICC is dismayed at a non-cricket related tweet appearing on its Twitter feed earlier today. We would like to extend our sincere apologies to anyone who was offended during the short space of time it was up. We have launched an investigation into how this happened.
— ICC (@ICC) April 25, 2018
बता दें कि 2013 से जोधपुर जेल में बंद हिन्दू धर्मगुरु आसाराम को जज मधुसूदन शर्मा ने इस मामले में दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. इसके अलावा इस मामले में बाकी दो दोषियों को 20-20 साल की सजा दी गई.
आसाराम को धारा 376 (4) के तहत 1 लाख का जुर्माना, आईपीसी की धारा 73 डी के तहत उम्रकैद, आईपीसी की धारा 376 (2)एफ के तहत आजीवन कारावास, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत 6 महीने, और धारा 506 के तहत एक साल की सजा सुनाई है.