देहरादून से लौटते वक्त सड़क हादसे में जख्मी हुए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से मंगलवार को उनकी पत्नी हसीन जहां मिलने पहुंची. लेकिन शमी ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया.
मिलने पहुंची हसीन जहां ने कहा कि शमी ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया और उन्हें धमकी दी कि उनकी मुलाकात अब कोर्ट में होगी. हसीन जहां ने कहा, ‘मैं मोहम्मद शमी से मिलने आई थी क्योंकि वो जख्मी थे, लेकिन उन्होंने मुझसे मिलने से इनकार कर दिया. साथ ही शमी ने मुझे धमकी दी कि अब मैं तुम्हें कोर्ट में देखूंगा.’
हसीन जहां ने कहा, ‘शमी ने हमारी बेटी से मुलाकात की और उनके साथ खेले लेकिन उन्होंने मुझे पहचाना तक नहीं. शमी की मां उनकी बॉडीगार्ड की तरह बर्ताव कर रही थीं.’
I had come to see #MohammedShami as he was injured, but he refused to meet me. He threatened me and said 'I will see you in court now': Hasin Jahan pic.twitter.com/rrC2vPQhn7
— ANI (@ANI) March 27, 2018
हसीन ने कहा कि उन्हें अपने पति और बेटी की चिंता है. वह शमी की गलतियों के कारण उनसे नाराज हैं लेकिन उन्हें कोई चोट पहुंचे, वो बर्दाश्त नहीं करेंगी. हसीन ने संकेत दिए कि शमी से बात हुई तो सुलह का रास्ता भी जरूर निकलेगा. वह किसी भी सूरत में शमी को नहीं छोड़ना चाहेंगी.
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में हसीन ने शमी के खिलाफ हत्या का प्रयास, यौन उत्पीड़न, मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी. हसीन ने पति पर एक पाकिस्तानी महिला के साथ-साथ कई लड़कियों से विवाहेतर संबंध बनाने का आरोप भी लगाया है.