चौतरफा आलोचना झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ को मिला रहाणे का साथ

ajinkya rahane indvswi 650x400 71498418180

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ पर बॉल टैम्परिंग मामले मेंएक साल का बैन लग गया है. साथ ही उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की टीम भी छोड़ दी है. लेकिन इसके बावजूद उन्हें अब बड़ा साथ मिला है. राजस्थान रॉयल्स के नवनियुक्त कप्तान अजिंक्य रहाणे ने स्मिथ को एक महान खिलाड़ी बताया.

रहाणे ने कहा कि एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज के तौर पर वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का सम्मान करते है. उन्होंने कहा, हा, ‘‘ जो होना था वह हो गया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी द्वारा दी गयी सजा पर टिप्पणी करना मेरे लिए सही नहीं है. लेकिन उनके क्रिकेट रिकॉर्ड का सम्मान किया जाना चाहिए. मैं एक खिलाड़ी और बल्लेबाज के तौर पर उनका सम्मान करता हूं.’’

Image result for Steve Smith

उन्होंने कहा कि आईपीएल में टीम को स्मिथ की कमी खलेगी जिससे उनके कंघे पर अतिरिक्त भार होगा. रहाणे ने कहा, ‘‘ हां, हमें उनकी कमी खलेगी लेकिन हमारे पास उनका स्थानापन्न (हेनरिक क्लासेन) है. मुझे लगता है कि यह एक अतिरिक्त जिम्मेदारी है और मेरे लिए भी एक बड़ी चुनौती है.’’

वहीँ रॉयल्स से जुड़े क्रिकेट प्रमुख जुबिन भरुचा ने कहा, विश्व क्रिकेट में अच्छे बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है.घरेलू क्रिकेट में भी अच्छे बल्लेबाजों की भरमार है. ऑक्शन के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाता है कि किसी खिलाड़ी के नहीं खेलने पर बैकअप कौन होगा.इसलिए स्मिथ की कमी नहीं खलेगी. हां, स्मिथ का जो स्टेटस है, उसे हम जरूर मिस करेंगे.

विज्ञापन