अज़ान की आवाज को लेकर शुरू किये हंगामें को लेकर सोनू निगम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा हैं. इसी बीच अब प्लेबैक सिंगिंग करने वाले मीका सिंह ने भी सोनू निगम को नसीहत दे डाली हैं.
मीका सिंह ने सोनू निगम को टैग करते हुए ट्वीट किया और कहा है, ‘बड़े भाई मैं एक गायक के तौर पर आपकी बहुत इज्जत करता हूं. मुझे लगता है लाउडस्पीकर बदलने के बजाए आपको अपना घर बदलकर कहीं और रहना चाहिए.’
Big bro I respect u lot as a singer .. I think you should change your house and stay somewhere else instead of changing loud speakers. https://t.co/k83R1zftc0
— King Mika Singh (@MikaSingh) April 19, 2017
मीका सिर्फ यहीं नहीं रुके. उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा, ‘गुरुद्वारा, मंदिर, मस्जिद और चर्च सिर्फ लाउड स्पीकर के लिए नहीं हैं. वह दान, लंगर और ऐसी ही सम्माननीय चीजों के लिए होते हैं.’
Guys Gurdwaras, Mandirs, masjids and churches aren't only for loud speakers. They represent charity, langars and honourable things..,
— King Mika Singh (@MikaSingh) April 19, 2017
गौरतलब रहें कि यह विवाद सोमवार को सोनू निगम द्वारा एक के बाद एक किए गए चार ट्वीट्स से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने अज़ान को निशाना बनाते हुए धार्मिक स्थानों पर लाऊडस्पीकर के उपयोग का मुद्दा उठाया था. उन्होने सवाल खड़ा किया था कि धार्मिक स्थानों पर लाऊडस्पीकर की क्या जरुरुत हैं.