भारतीय गायक सोनू निगम दुबई और अबू धाबी में जल्द ही कॉन्सर्ट करने जा रहे है. लेकिन कॉन्सर्ट करने से पहले ही उन्हें बड़ा झटका लगा है.
दरअसल, सोनू निगम के इस कॉन्सर्ट का वहां के मुस्लिमों ने बहिष्कार करने का फैसला किया है. मुस्लिमों ने ये फैसला सोनू निगम के अजान को लेकर विवादित बयान के चलते दिया है.
Where is #sonunigam? Are you getting disturbed from unrest around you? Noticed you're in Dubai next my building, hope you're not disturbed with a Call for Peace ✌
— Patel Shujath (@PatelShujath) January 4, 2018
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनू निगम 12 जनवरी को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले है. इसके बाद उन्हें 19 जनवरी को कतर के दोहा एग्जिबिशन व कन्वेंशन सेंटर में उनको परफॉर्म करना है.
Sonu Nigam! Let's see who is performing in UAE and Qatar concerts. We will play Aadhan for every song you gonna sing and we are waiting for your feedback. #BoycottSonuNigam#SonuNigamUAEconcerts
— ハリシュ (@haarishalys) January 4, 2018
हालांकि अब सोशल मीडिया पर भी उनका विरोध शुरू हो चूका है. सोशल मीडिया पर सोनू निगम को मुस्लिम विरोधी बताते हुए कहा जा रहा है कि यह इस्लाम और अज़ान से नफरत करता है. इसके कार्यक्रम को रद्द होना चाहिए.
Sonu Nigam hates Islam and https://t.co/nrUx5Lg2K1 all must be knowing, he has raised objection to Azaan (Islamic Call for Prayer) in India.. Hence let people know why we should boycott his programs.
Share maximum to all Muslims, specially in UAE, Qatar & GCC Countries.— Mohsin عظيم शेख (@mohsinshaikh986) January 3, 2018
Muslims call for boycott Sonu Nigam's upcoming performance in Dubai, Abu Dhabi.
Who cares ! Azan is gud wen Muslim Sheikhs pay you dirhams.— कटियार साहब (@EkThaEngg) January 4, 2018
ध्यान रहे सोनू निगम ने लाऊड स्पीकर पर अज़ान को गुंडागर्दी बताते हुए कहा था कि मैं एक मुसलमान नहीं हूं लेकिन फिर भी मुझे सुबह-सुबह अजान की आवाज़ से जगना पड़ता है.
Why @HHShkMohd, @MBZNews invited #SonuNigam, who compare #azaan to ‘Mafia'? https://t.co/8cUX11Ys4V @spagov @WAMNEWS_ENG @GulfTimes_QATAR @UN
— Muhit Reza (@muhitreza) January 4, 2018