सोशल मीडिया पर खुद को निशाना बनाया जाने को लेकर अभिनेत्री सोहा अली खान ने कहा कि वह इससे दुखी या परेशान नहीं होतीं.
यह पूछे जाने पर कि सोशल मीडिया पर होने वाली आलोचनाओं से उन पर प्रभाव पड़ता है? सोहा ने कहा, ‘नहीं, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि मेरे बारे में लोग क्या सोच रहे हैं. इसलिए मैं इससे दुखी या परेशान नहीं होती.’
गौरतलब रहें कि 38 साल की अभिनेत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर हर किसी को आजादी से बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए.
उन्होंने कहा, “मैंने सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए. सोशल मीडिया पर सभी को बोलने का अधिकार है. यह लोकतंत्र है. हम सभी को बोलने का अधिकार है.”
विज्ञापन