सिंगर बनीं फडणवीस की पत्नी, ‘जय गंगाजल’ में गया ये भजन

Singer-turned Fadnavis wife, Jai Ganga 'was in the Psalms

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने फिल्मकार प्रकाश झा की आगामी फिल्म ‘जय गंगाजल’ में एक खूबसूरत भजन गाया है। फिल्मकार ने कहा कि उनकी मधुर आवाज से भजन को और अधिक गहराई मिली है। शास्त्रीय गायिका अमृता के भजन का मुखड़ा ‘सब धन माटी..’ है।

झा ने बताया कि यह एक भजन है, जो फिल्म के एक निर्णायक दृश्य के दौरान गाया गया है। इस भजन को अमृता ने अपनी मधुर आवाज दी है और भजन बेहद खूबसूरत बन गया है। ‘सब धन माटी..’ को मनोज मुंतशिर ने लिखी है, जिसकी रिकॉर्डिग पिछले महीने हुई।

यू/ए प्रमाणपत्र वाली फिल्म ‘जय गंगाजल’ झा की साल 2003 में आई फिल्म ‘गंगाजल’ का सीक्वेल है। चार मार्च को रिलीज होने वाली इस फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में उन्होंने एक पुलिसकर्मी का किरदार निभाया है।

साभार http://hindi.news18.com/

विज्ञापन