मुंबई,अक्सर उत्तर भारत की पुलिस पर बदसलूकी के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन अब मुंबई पुलिस की छवि पर भी दाग लगा है।
मुंबई में रहने वाली गायिका वंदना वडेहरा ने पुलिस के एक सिपाही के खिलाफ बदसलूकी का मामला दर्ज कराया है। गायिका वडेहरा ने पुलिस को बताया कि आरोपी सिपाही ने रास्ते में उन्हें विदेशी वेश्या कहकर जलील किया।
पुलिस ने गायिका की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और पूरी हकीकत का पर्दाफाश करने के लिए तफ्तीश शुरू कर दी है।
गायिका वंदना वडेहरा आधी रात के करीब 1 बजे वो मुंबई एयरपोर्ट से ऐरे कॉलोनी स्थित अपने आवास के लिए लौट रही थीं। तभी ऐरे नाका पर नाकेबंदी में तैनात पुलिस वालों ने उनकी गाड़ी को रोका।
हेमंत सावंत नाम का सिपाही आगे आया और उसने ड्राइवर के बारे में सवाल जवाब किए। फिर एका-एक उसकी नजर वंदना के सुनहरे बालों और गोरे रंग पर पड़ी तो सिपाही ने उन्हें विदेशी समझ लिया।
गायिका के मुताबिक सिपाही सावंत ने उनसे उनका पहचान पत्र और एड्रेस फ्रूफ मांगा। तभी जांच-पड़ताल के दौरान सिपाही कहने लगा कि उसे पता है कि इलाके में रहने वाले कई लड़कों को विदेशी वेश्या की जरूरत होती है और तुम भी वैसी ही लगती हो।
वंदना के मुताबिक जब उन्होंने महिला सिपाही की मांग की तब पुलिसवाले ने उन्हें जाने दिया।
साभार अमर उजाला