श्रुति हासन को डॉक्टर भेजता था गंदे मैसेज, पुलिस से शिकायत की तो मिली जान से मारने की धमकी

shr

सिनेमा जगत के दिग्गज फिल्मस्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने एक डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में एफआईआर रिपोर्ट दर्ज कराई.

श्रुति ने पेशे से कर्नाटक के रहने वाले केजी गुरुप्रसाद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. श्रुति ने शिकायत में कहा है कि गुरुप्रसाद उनका पीछा करता है. उन्हें गंदे मैसेज भेजता है. यहां तक की वो श्रुति को जान से मारने की धमकी भी दे चुका है.

दो पन्‍नों की शिकायत में दर्ज कहा गया कि आरोपी ने यहां तक कहा कि यदि वह श्रुति हासन के करीब पहुंचने में कामयाब हो जाता है तो वह उनको छुरा घोंपना चाहेगा. श्रुति ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में मैसेज के स्क्रीनशॉट भी दिए हैं.

श्रुति ने इस बारे में कहा है कि 7 सितंबर 2016 से आपत्तिजनक मैसेज सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर मैसेज भेज रहा है, जिन्हें सबके सामने बताया भी नहीं जा सकता है

विज्ञापन