भारतीय निशानेबाज शहजार रिजवी ने अपने पहले आईएसएसएफ विश्व कप में विश्व रिकॉर्ड स्कोर से स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.
मेरठ के रिजवी ने मेक्सिको के गुवादालाजारा में चल रही इस प्रतियोगिता की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में 243.3 अंक के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी के क्रिस्टियन रेट्ज को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया जिन्होंने 239.7 अंक का स्कोर बनाया. साथ ही शीर्ष पिस्टल निशानेबाज जीतू ने इसी स्पर्धा में 219 अंक के स्कोर से कांस्य पदक हासिल किया.
Shahzar Rizvi ?? won gold in his first World Cup appearance, also adding a new World Record in the men's 10m Air Pistol final.https://t.co/GyCxy4x8V6 #ISSFWC pic.twitter.com/vhsjPlZhyP
— ISSF (@ISSF_Shooting) March 3, 2018
What a start for India ??!
Gold, bronze and a new World Record! #ISSFWC pic.twitter.com/iMcooxtVpH
— ISSF (@ISSF_Shooting) March 3, 2018
वहीँ महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत की मेहुली घोष ने 228.4 अंकों के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. यह जूनियर स्तर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.
Congratulations! Shahzar Rizvi clinches gold & a world record, @JituRai grabs bronze, Mehuli Ghosh bags bronze in @ISSF_Shooting World Cup ???https://t.co/cTMWTDRgQ6 pic.twitter.com/aU2BYmT0c6
— Doordarshan News (@DDNewsLive) March 4, 2018
इसी महिला स्पर्धा में तीन भारतीय निशानेबाज फाइनल तक पहुंची थी. अंजुम मुदगिल 208.6 अंक से चौथे जबकि अपूर्वी चंदेला 144.1 अंक से सातवें स्थान पर रहीं.