निशानेबाजी में शहजार रिजवी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया स्वर्ण पदक पर कब्जा

riz

riz

भारतीय निशानेबाज शहजार रिजवी ने अपने पहले आईएसएसएफ विश्व कप में विश्व रिकॉर्ड स्कोर से स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.

मेरठ के रिजवी ने मेक्सिको के गुवादालाजारा में चल रही इस प्रतियोगिता की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में 243.3 अंक के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी के क्रिस्टियन रेट्ज को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया जिन्होंने 239.7 अंक का स्कोर बनाया. साथ ही शीर्ष पिस्टल निशानेबाज जीतू ने इसी स्पर्धा में 219 अंक के स्कोर से कांस्य पदक हासिल किया.

वहीँ महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत की मेहुली घोष ने 228.4 अंकों के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. यह जूनियर स्तर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.

इसी महिला स्पर्धा में तीन भारतीय निशानेबाज फाइनल तक पहुंची थी. अंजुम मुदगिल 208.6 अंक से चौथे जबकि अपूर्वी चंदेला 144.1 अंक से सातवें स्थान पर रहीं.

विज्ञापन