राष्ट्रपति ओबामा के कार्यकाल के अंतिम व्हाइट हाउस कॉरस्पॉन्डेंट्स डिनर में प्रियंका चोपड़ा ने शिरकत की। इस डिनर में पत्रकारों, सेलिब्रिटी, नेताओं सहित कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं थी। प्रसिद्ध हास्य कलाकार लैरी विलमोर द्वारा 2016 व्हाइट हाउस कॉरस्पॉन्डेंट्स डिनर की मेजबानी की गई।
इट हाउस करेस्पॉन्डेंट के सालाना डिनर में प्रियंका काले रंग की गावन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मुलाकात के बाद प्रियंका ने कहा कि ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा से मिलकर वह काफी खुश हैं। 33 साल की ‘क्वांटिको’ स्टार इस समय अमेरिका हॉलीवुड फिल्म ‘बेवाच’ की शूटिंग कर रही हैं।
Lovely to meet the very funny and charming @barackobama and the beautiful @flotus . Thank you… https://t.co/64hQ2Q5OfM
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 1, 2016