टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मो. शमी के पिता को दिल का दौरा पड़ा है और इसके कारण उन्हें बेंगलुरू से दिल्ली आना पड़ा. इस दौरान बेंगलुरू से दिल्ली के लिए मिलने वाली फ्लाइट भी करीब 55 मिनिट देरी से मिली. उनके पिता अभी आईसीयू में भर्ती हैं.
Still in I C U pic.twitter.com/ncZ7NBEFcb
— Mohammad Shami (@MdShami11) January 6, 2017
शमी ने एक ट्वीट के जरिये पिता को दिल का दौरा पड़ने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘परिवार की परेशानी के कारण बेंगलुरू से दिल्ली के लिए उड़ान भरनी पड़ी है.दिल का दौरा पड़ने के बाद मेरे पिता को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. दुआ में याद रखना..अल्लाह हाफिज.’
Fly bangalore to Delhi because family problems.my father hospitalised today early morning because of ?attack..dua me yad rakhna Allahhafiz pic.twitter.com/draot17Dcc
— Mohammad Shami (@MdShami11) January 5, 2017