टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां के रोज-रोज नए आरोप सामने आ रहे है. हालांकि शमी पहले ही सभी आरोपी की व्यापक जांच की मांग कर चुके है. शमी इस मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटे है तो उनकी पत्नी रियायत देने के मूड में नहीं है.
शमी ने कहा कि अगर ये मामला बातचीत से सुलझ सकता है तो इससे बेहतर कुछ नहीं. हमारे और हमारी बेटी के लिए विवाद का निपटना ही अच्छा है. अगर इस मामले को सुलझाने के लिए मुझे कोलकाता भी जाना पड़े तो मैं जाउंगा. वो (हसीन) जब चाहे मैं बात करने के लिए तैयार हूं.
Hi
I'm Mohammad Shami.
Ye jitna bhi news hamara personal life ke bare may chal raha hai, ye sab sarasar jhut hai, ye koi bahut bada humare khilap sajish hai or ye mujhe Badnam karne or mera game kharab karne ka kosis ki ja rahi hai.— Mohammad Shami (@MdShami11) March 7, 2018
तो वहीँ हसीन जहाँ का कहना है कि शमी को अपने द्वारा की गईं तमाम करतूतों को स्वीकार करते हुए गलती माननी चाहिए. और मैं उन्हें पिछले बहुत ही लंबे समय से मनवाने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन उसकी समझ में कुछ नहीं आता. हसीन ने कहा कि शमी ने तो पूरी तरह से उन्हें तलाक देने का मन बना लिया था. और वह अभी तक यूपी स्थित अपने घर चला गया होता, लेकिन एक वजह के चलते ऐसा नहीं हो सका.
हसीन ने कहा कि अगर मैं शमी का फोन अपने पास नहीं रख लेती, तो वह अभी तक यूपी भागने के साथ ही मुझे तलाक दे चुका होता. उसके खिलाफ सारे सबूत उसके मोबाइल में हैं, जो मेरे पास हैं. यही वजह है कि उसने मुझे तलाक नहीं दिया.
I tried to convince him that he should accept his mistake, I have been trying since very long. He would've run away to UP by now if I did not catch hold of that mobile phone, he would've divorced me till now if I did not have the mobile phone: Hasin Jahan, Mohammed Shami's wife pic.twitter.com/oMvFpSz7pD
— ANI (@ANI) March 11, 2018
उन्होंने कहा कि मैंने इस रिश्ते को बहुत बचाने की कोशिश की लेकिन अब बात बहुत आगे निकल चुकी है. अब हमारे बीच सुलह कैसे होगी पता नहीं.