शाहरुख खान की ‘जीरो’ का टीजर जारी, पहली बार किया है इस तरह का रोल

zero

shah rukh khan zero

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने 2018 के पहले दिन अपने प्रशंसकों के लिए फिल्म ‘जीरो’ का शीर्षक और टीजर जारी किया.

शाहरुख खान अपनी इस फिल्म में एक बौने की भूमिका में नजर आने वाले हैं. आनंद एल राय के निर्देशन में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ बनी इस फिल्म के टीजर में शाहरुख़ बिल्कुल हटके अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में शाहरुख किसी शादी में धमाकेदार एंट्री करते हैं और अपने डांसिंग मूव्ज से सबको हैरान कर देते हैं. शाहरुख इसमें मोहम्मद रफी के गाने इस दीवाने दिल ने… पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं.

टीजर एक डायलॉग के साथ खत्म होता है, जिसमें वह लोगों द्वारा खुद को जीरो बुलाने के बारे में बात कर रहे हैं. शाहरुख को फिल्म में लेने पर राय ने कहा, ‘‘मेरे पास कोई विकल्प नहीं था सिवा खान साहब के क्योंकि मुझे एक समझदार अभिनेता की जरूरत थी, जिसके पास खुशी खुशी में सब कुछ कर जाने का रवैया हो.’’

फिल्म के बारें में शाहरुख ने ट्वीट कर कहा, ‘टिकटें लिए बैठें हैं लोग मेरी ज़िंदगी की, तमाशा भी पूरा होना चाहिए!.

विज्ञापन