शाहरुख ने 28 साल बाद ली ग्रैजुएशन की डिग्री, रिलीज किया अपना गाना

शाहरुख खान मंगलवार को डीयू के हंसराज कॉलेज पहुंचे। वे यहां अपनी डिग्री लेने आए थे। उन्होंने हंसराज कॉलेज से 28 साल बाद बीए की डिग्री ली। यही नहीं शाहरुख ने यहां अपनी अपकमिंग फिल्म का गाना भी रिलीज किया।

1988 में किया था ग्रेजुएशन
1988 में शाहरुख ने इस कॉलेज से इकॉनॉमिक्स में ग्रैजुएशन किया था। इस दौरान उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि मैं 1988 के बाद यहां आया हूं। ये पल मेरे लिए बेहद खास हैं। लेकिन मुझे अपने बच्चों की कमी महसूस हो रही है जिन्हें मैं इस कॉलेज का कोना-कोना दिखाना चाहता था। (News 24)

विज्ञापन