बिगबॉस सीजन 10 में चर्चा में रहने वाले स्वामी ओमजी ने अब बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान और आमिर खान को धर्म बदलने की धमकी दी हैं. उन्होंने कहा कि अगर दोनों ने धर्म नहीं बदला तो वे दोनों को किडनेप कर लेंगे.
सोशल मीडिया में वायरल एक विडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि करीना कपूर खान, गौरी खान और किरण राव को लव जिहाद का शिकार हैं. करीना और उनकी सास शर्मिला टैगोर ने सिर्फ पैसे के लिए शादी की है ये लव जिहाद है.
https://www.youtube.com/watch?v=G7SMUNUQYJM
उन्होंने गौरी खान और किरण राव को निशाने पर लेते हुए कहा कि इन दोनों ने सिर्फ पैसे की खातिर ही शाहरुख़ और आमिर से शादी की है.
उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर शाहरुख़ आमिर अपना धर्म नहीं बदलते हैं तो उनको किडनैप कर लूंगा. हाल-फिलहाल स्वामी ओमजी बिगबॉस के घर में हैं.