मुंबई– हमारे देश में वेश्यावृत्ति इतनी अधिक बढ़ चुकी है की शायद ही कोई शहर इससे अछुता हो, एक समय तक रेड लाइट एरिया तक सिमित रहने वाला यह धंदा अब स्ट्रीट लाइट से निकलकर गली मोहल्लो में पहुँच चूका है. इसी समस्या से आजकल राजा रतन सिंह उर्फ़ शाहिद कपूर काफी परेशान है. उनकी यह परेशानी सेक्स वर्कर्स को लेकर नही बल्कि उनके अपने घर को लेकर है जो की रेड लाइट एरिया से थोड़ी दूर ही स्थित है.
बॉलिवुड ऐक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत इनदिनों एक मुसीबत का सामना कर रहे हैं, जिससे परेशान होकर उन्होंने अब घर छोड़ने तक का फैसला ले लिया है। जी हां, शाहिद और मीरा जुहू स्थित प्रणेता अपार्टमेंट में रहते हैं और यह इलाका सेक्स वर्कर्स के लिए जाना जाता है।
उनके घर से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी सेक्स वर्कर्स का जमावड़ा रहता है तथा सड़कों पर सेक्स वर्कर्स और दलाल घुमते रहते हैं जिससे शाहिद कपूर की फॅमिली को काफी परेशानी होने लगी है.
इसी कारण शाहिद कपूर जल्द से जल्द जुहू स्थित अपने घर को बदलने की सोच रहे हैं. हालाँकि शाहिद ने यह घर तब खरीदा था जब वो कुंवारे थे.