पाकिस्तान को लेकर भारत में राजनीतिक स्तर हमेशा ही गिरा हुआ रहता है. आए दिन भारतीय पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज को विरोधस्वरूप जलाते हुए मिल जाते है. लेकिन इस गंदी राजनीति से ऊपर उठते हुए पाक क्रिकेटर ने भारत के राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, स्विट्जरलैंड के सेंट मौरित्ज में शाहिद अफरीदी रॉयल्स इलेवन ने वीरेन्द्र सहवाग की डायमंड्स इलेवन के को आइस क्रिकेट सीरीज में 2-0 से हरा दिया. मैच के बाद अफरीदी फैंस से मुखातिब हुए. इस दौरान उनसे मिलने के लिए ने केवल पाकिस्तानी फैंस, बल्कि इंडियन फैंस भी बेताब दिखे.
Thank u Switzerland ? pic.twitter.com/qANtR9LAwr
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) February 9, 2018
फैंस के साथ मिलने के दौरान जब अफरीदी ने कुछ इंडियन फैंस को तिरंगे के साथ देखा, तो वे उनसे मिलने पहुँच गए. साथ ही उनकी जैसे ही तिरंगे की ओर नजर पड़ी, जो की पूरा खुला हुआ नहीं था. उन्होंने कहा- ‘फ्लैग सीधा करो’ और इसके बाद ही फोटो खिंचवाई.
Wow! That was an awesome gesture. So much respect. #ShahidAfridi
— Kris Warrior (@kris_warrior) February 10, 2018
उनका ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. जिसके बाद ने केवल उनके चाहने वाले बल्कि उनके आलोचक भी उनकी तारीफ़ करे बिना नहीं रह पा रहे है.