नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही टीवी पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं. फैंस के लिए हॉट खबर ये है कि उनके इस नए शो के पहले गेस्ट के तौर पर सुपरस्टार शाहरुख खान नजर आएंगे. इस प्लेटफॉर्म पर शाहरूख अपनी आने वाली फिल्म ‘फैन’ को प्रमोट करते दिखेंगे.
बता दें कि इससे पहले कॉमेडी नाइट्स में भी शाहरूख खान अपनी फिल्मों को प्रमोट करने जा चुके हैं. अब फैन को प्रमोट करने जा रहे हैं. फिल्म फैन का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है. फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स की बैनर तले हो रहा है. 15 अप्रैल को रिलीज होगी.
इस नए शो में कपिल के साथ उनकी कॉमेडी नाइट्स की टीम के बाकी सदस्य सुमोना चक्रवर्ती, सुनील ग्रोवर, असगर और कीकू शारदा भी दिखेंगे. सूत्रों के मुताबिक ये शो सोनी टीवी पर शनिवार और रविवार को 10 बजे से आना शुरू होगा. (abpnews)
विज्ञापन