बॉलीवुड किंग शाहरुख़ खान को सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा से माफी मांगनी पड़ी हैं.
दरअसल शाहरुख खान ने 1998 की फिल्म ‘दिल से’ के 18 वर्ष पूरे होने पर फिल्म के कलाकारों और अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त करने के लिए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. लेकिन शाहरुख फिल्म की हिरोइन प्रीति जिंटा का नाम लेना भूल गए.
दरअसल शाहरुख ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह एक रोमांटिक संवाद बोलते हुये नजर आ रहे और इसमें अंत में उन्होंने ‘फिल्म के लिए सभी को धन्यवाद’ कह रहे हैं. लेकिन वो इस वीडियो में प्रीति का नाम लेना भूल गये. जैसे ही उन्हें इसका अहसास हुआ उन्होंने तुरंत दूसरा वीडियो शेयर किया और प्रीति से माफी मांगी.
दूसरी वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने वीडियो के कैप्शन में प्रीति से माफी मांगते हुए लिखा। ‘Sorry @realpreityzinta. With corrected credits. Thanks.’