बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार की बीते दिनों से तबीयत के बारें मे कुछ न कुछ खबर आ रही है। बढ़ती उम्र के कारण इन दिनों वो कहीं आ जा नहीं पाते। इसी बीच दिलीप कुमार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से उनकी पत्नी सायरा बानो ने इमोशनल ट्वीट करते हुए दुआ की गुजारिश की है।
सायरा बानो ने ट्वीट कर लिखा है, ‘अल्लाह उनपर आप सभी की दुआएं बनाए रखे। कृपया उनके स्वास्थ और खुशी के लिए मेरे कोहिनूर के लिए दुआ करें। अपनी प्रार्थना में हमे रखें जैसे हम आप सभी को रखते हैं।’ गौरतलब है कि पिछले साल भी दिलीप कुमार की तबियत नासाज हो गई थी। जिसके चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया था।
मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल उनका क्रिएटिनिन बढ़ गया था और शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम हो गई थी। जिसके चलते उनको आईसीयू में रखा गया था। उनकी इस तबियत को देखते हुए बॉलीवुड के कलाकार उनके उनसे मिलने पहुंचे थे।
May Allah shower his blessings on all of you. Please do pray for my Kohinoor, for his good health and for his happiness. Do keep us in your prayers as we keep all of you in ours. -SBK
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) July 12, 2018
सायरा बानो, दिलीप कुमार को कोहिनूर कहती हैं। पिछले पांच दशक से वो दिलीप कुमार के साथ साये की तरह हैं। हर पल ख़याल रखती हैं और एक पल भी अकेला नहीं छोडती। लेकिन पिछले महीने कुछ ऐसा हुआ कि सायरा बानो को अकेलापन महसूस होने लगा। जिसके बारे में उन्होने ट्वीट में बताया।
As you all know, Sahab and I have always loved interacting with our millions of fans and well-wishers. And we have done so together, past 52 years. -SBK
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) July 12, 2018
29 June'18 was one of the RARE times I attended a social event without my Kohinoor (my Sahab) besides me. I went for the nikah of Nida, daughter of Asif Farooqui. I felt lonely without Sahab, but was overjoyed to bless the couple and interact with so many of you. -SBK
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) July 12, 2018
उन्होने लिखा – ‘पिछले 52 वर्षों से हमारे साथ के साथ ये सिलसिला चलता आ रहा है। पिछले 29 जून को शायद जीवन में पहली बार ऐसा मौका आया जब मैं बिना अपने कोहिनूर (दिलीप कुमार) के किसी समारोह में गई। तन्हा महसूस कर रही थी। असिया फारुखी की बेटी निदा के निकाह में गई थी। बिना साहब के बहुत ही अकेलापन महसूस हो रहा था। लेकिन बहुत से लोगों से मिलने का मौका मिला। कृपया मेरे कोहिनूर की सेहत और ख़ुशियों के लिए इसी तरह दुआएं करते रहिये।’