रणबीर कपूर स्टारर ‘संजू’ रिलीज हो गई है और फिल्म को क्रिटिक्स, दर्शकों और बॉलीवुड स्टार्स को खूब पसंद आ रही है। लेकिन जिस शख्सियत पर ये बायोपिक फिल्म बनी है। उनका रिएक्शन सबसे जरूरी है।
एक इंटरव्यू में डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने बताया कि संजय दत्त का फिल्म ‘संजू’ देखने के बाद क्या रिएक्शन था। उन्होंने कहा, ”संजय दत्त को ये फिल्म बहुत पसंद आई. जब हमने संजय को ये फिल्म दिखाई तो उनके चेहरे के एक्सप्रेशन देखने लायक थे। फिल्म खत्म होने के बाद वे लगातार रो रहे थे। तब संजय ने रणबीर को देखा और उन्हें गले से लगा लिया। वे थोड़ी देर तक रणबीर कपूर को सीने से ही लगाए रहे।”
Loved Sanju! Very moving story of a father and son, and of two friends. Ranbir is outstanding and Vicky Kaushal blew my mind! Thank you Raju for yet another film which entertain and enriches.
Love.
a.— Aamir Khan (@aamir_khan) June 29, 2018
वहीं आमिर खान ने फिल्म देखने के बाद ट्विटर पर लिखा, “शुक्रिया राजू एक और एंटरटेन और सशक्त करने वाली फिल्म देने के लिए। बहुत सारा प्यार।” बता दें कि फिल्म ‘संजू (Sanju) ने वीकेंड पर ऐसा धमाल मचाया कि रिकॉर्डतोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हुआ।
#Sanju 's 1st weekend All-India Nett ₹ 117 Cr will beat #TigerZindaHai 's ₹ 115 Cr – to become All-time No.1 Hindi Only Highest Grossing Movie in #India for 1st weekend..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) July 1, 2018
रविवार को फिल्म ने कुल 44 करोड़ की कमाई करके अब तक की वीकेंड पर सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी है कि रविवार को फिल्म ‘संजू’ ने लगभग 44 करोड़ रुपए की कमाई की है।
Early Estimates for Sunday – July 1st for #Sanju is ₹ 44 Crs.. All-India NBOC..
Fri 34.75 cr, Sat 38.60 cr. Sun 44 cr. Total: ₹ 117.35 cr.
OUTSTANDING! #RanbirKapoor @RajkumarHirani
— Ramesh Bala (@rameshlaus) July 1, 2018
रमेश बाला ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘फिल्म संजू ने पहले वीकेंड पर ‘टाइगर जिंदा है’ का 115 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़कर ऑल इंडिया नेट 117 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडिया की ऑल टाइम नंबर 1 हिंदी फिल्म बन गई है।’