बॉलिवुड के दबंग स्टार सलमान ख़ान इन दिनों ‘मिशन फिटनेस’ पर हैं। सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुल्तान’ के अगले शूटिंग शेड्यूल के लिए सही शेप हासिल करने के लिए जिम में जम कर पसीना बहा रहे हैं।
सलमान ‘सुल्तान’ में पहलवान का किरदार निभा रहे हैं। शूटिंग का जो पहला शेड्यूल हुआ था, उसमें सलमान को काफ़ी वजनदार दिखाना था इसके लिए उन्होंने काफ़ी वजन बढ़ा लिया था।
लेकिन फिल्म की शूटिंग का जो अगला शेड्यूल है उसमें सलमान को स्लिम दिखना है। सलमान अब वजन घटाने के लिए जिम में किस तरह मेहनत कर रहे हैं, इसके फोटो-वीडियो फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर अपलोड किए हैं। ‘सुल्तान’ में सलमान के साथ अनुष्का शर्मा की जोड़ी है। (News24)
विज्ञापन