बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने साफ किया है कि वह अभिनेता अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म में काम करने जा रहे हैं.
सलमान ने ट्वीट किया कि “अफवाहों पर ध्यान मत दीजिए. मुझे फॉलो कीजिए. एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी तो फिर..अक्षय कुमार के साथ फिल्म कर रहा हूं.”
Don't follow rumors . follow me . ek baar jo maine commitment kar di toh phir…… vry much doing film with @akshaykumar
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) March 12, 2017
इस साल की शुरुआत में सलमान ने कहा था कि वह अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म में काम करेंगे जिसके निर्माता करण जौहर होंगे. सलमान ने कहा कि अक्षय फिल्म में हीरो होंगे. इस फिल्म के वह सह निर्माता होंगे. फिल्म 2018 में आएगी.
सलमान ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया. फिल्म ‘रकीब’, ‘जाट एंड जूलियट’ के निर्देशक अनुराग सिंह इस फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं.