बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे है. हालांकि अब उनके सिर पर भाईजान यानि सलमान खान का हाथ आ चूका है. इन दिनों सलमान बॉबी देओल के करियर को सवारने में जुटे है.
सलमान ने बॉबी को ‘रेस 3’ में काम दिया है. हालांकि उन्हें इस शर्त के साथ फिल्म ऑफर की गई है कि उन्हें वजन कम करना होगा. बॉबी ने जिम जाकर अपना हुलिया बदल लिया और वह ‘रेस 3’ के लिए परफेक्ट हो गए है.
रेस 3 में बॉबी के काम से प्रभावित होकर सलमान ने अब उन्हें अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ में भी एक महत्वपूर्ण रोल ऑफर किया है. यह रोल थोड़ा छोटा है, लेकिन बॉबी ने इसके लिए हाँ कह दी है.
Racing on, in Bangkok!! @ShahDaisy25 @BeingSalmanKhan @RameshTaurani @SKFilmsOfficial @tipsofficial #Race3 pic.twitter.com/doVUXlEn2y
— Bobby Deol (@thedeol) February 11, 2018
रेस 3 की शूटिंग को लेकर बॉबी देओल ने एक फोटो भी शेयर किया है. बॉबी के सेल्फी फोटो में सलमान खान, डेजी शाह और फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी नजर आ रहे हैं.
खबरों की मानें तो अब बॉबी को एक और फिल्म ऑफर हुई है. साजिद खान ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की चौथी सिरीज लेकर आने वाले हैं. इस फिल्म के लिए बॉबी को भी अप्रोच किया गया है.